दलदल से भरे जोहड़ में फंसने से चरवाहे की मौत
बकरियां चराने निकले एक चरवाहे का शव बुधवार को बावल क्षेत्र के दलदल से भरे जोहड़ से बरामद हुआ है। वह तीन दिन से लापता था। सूचना पाकर बावल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बावल के...
Advertisement
बकरियां चराने निकले एक चरवाहे का शव बुधवार को बावल क्षेत्र के दलदल से भरे जोहड़ से बरामद हुआ है। वह तीन दिन से लापता था। सूचना पाकर बावल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बावल के राजू के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे राहुल ने पुलिस को बताया कि राजू 28 जुलाई को बकरियां चराने के लिए घर से निकला था। बावल के रेलवे फाटक के पास दलदल से भरा एक जोहड़ है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दलदल में बकरियों के चले जाने के बाद उन्हें निकालने के लिए राजू वहां गया और फिर दलदल में ही गहरे तक दबता चला गया। जबकि बकरियों को वह निकाल चुका था। तीन दिन से उसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को उसका शव दलदल के उपर आ गया। जिसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी।
Advertisement
Advertisement
×