नूंह से एनएमएमएस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 1,845 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा- 2025 के लिए जिलावार विद्यार्थियों की संख्या जारी की है। इस वर्ष प्रदेश से कुल 54,475 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें से नूंह जिले के 1,845 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इस परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा बिना किसी आर्थिक कठिनाई के जारी रख सकें। चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की दर से 4 वर्षों में कुल 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस योजना के तहत केवल राजकीय विद्यालयों की कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में विद्यार्थियों की तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक क्षमता, स्मरण शक्ति और समस्या समाधान कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भाषा विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जारी आंकड़ों के अनुसार पानीपत से सर्वाधिक 4,194 विद्यार्थी, जबकि चरखी दादरी जिले से न्यूनतम 1,061 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। नूंह के डिप्टी डीईओ सगीर अहमद ने बताया कि शिक्षकों और विद्यालय प्रमुखों के संयुक्त प्रयासों से इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं जिला नोडल अधिकारी ई.एम. खान ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर विद्यालयों में विशेष कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।