‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत निकाला रोष मार्च
केंद्र सरकार की नीतियों और चुनाव आयोग के प्रति नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पार्टी ने यादव धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की ओर से राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए वोट चोर गद्दी...
केंद्र सरकार की नीतियों और चुनाव आयोग के प्रति नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पार्टी ने यादव धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की ओर से राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राव दान सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान सत्यवीर यादव झुकिया ने की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यादव धर्मशाला से बालाजी चौक, शंकर मार्केट और सब्जी मंडी रोड होते हुए भगवान परशुराम चौक तक एकजुट होकर रोष मार्च निकाला। राव दानसिंह ने कहा कि यह अभियान सिर्फ राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक चलेगा। हर गांव और शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे।