टहलने निकले व्यक्ति को गाड़ी ने कुचला, मौत
गाड़ी ने दो बच्चे के पिता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा अटाली गांव से मौजपुर की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। मृतक की पहचान गांव अटाली निवासी शाहरुख के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर थाना छांयसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीके अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि गांव अटाली से मौजपुर (केजीपी रोड) की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था और सिर बुरी तरह फटा हुआ था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने उसके ऊपर से कुचल दिया होगा। पुलिस ने मौके पर ही एम्बुलेंस बुलाकर युवक को बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात को शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन जब पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, तो उसकी जेब से एक पर्ची मिली जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था। रात में उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन बुधवार सुबह पुलिस ने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया, जिससे युवक की पहचान हो सकी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि शाहरुख रात को करीब आठ बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों ने रातभर उसका इंतजार किया और सुबह होने का इंतजार करते रहे। बाद में उन्हें पुलिस से हादसे की सूचना मिली।