मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, घर में मिला शव, पुलिस की जांच शुरू

बीते कई वर्षों से बहादुरगढ़ में रह रहा था परिवार
Advertisement

बहादुरगढ़ 29 जून (निस)

रोहतक दिल्ली रोड स्थित श्यामजी काॅम्पलेक्स के पास गली में रहने वाले एक व्यक्ति की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव बेड पर रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। इसके पीछे घरेलू विवाद है या फिर अन्य कोई वजह रही है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हर एंगल से जांच में जुटे थे। वारदात स्थल पर एफ.एस.एल. टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाये है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।

Advertisement

मृतक की पहचान करीब 37 वर्षीय भानू प्रताप के रूप में हुई है। भानू प्रताप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से यहां बहादुरगढ़ में परिवार सहित रह रहा था। फिलहाल वह एक ढाबे पर काम करता था। रात को ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। रात को उसका बेटा मकान की छत पर सोया हुआ था। सुबह जब वह उठकर नीचे कमरे में गया तो भानू को खून से लथपथ देखकर चिल्ला पड़ा। उसकी चीख सुनकर मौके पर अन्य कमरों में रहने वाले लोग इकठे हो गए। पड़ोसियों की मानें तो, भानू की पत्नी भी कमरे में थी, लेकिन वह सुन्न थी।

कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। केवल यही कह रही थी कि चोट लगी है। इस तरह से कई घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई। दोपहर को मृतक का बड़ा भाई राघवेंद्र नोएडा से आया। फिर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफ.एस.एल. टीम भी बुलाई गई। भानू के सिर व गर्दन पर चोट के निशान है। किसी तेजधार हथियार व पत्थर से मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आई है। मौजूदा हालातों को देखते हुए हत्या के शक की सूईं मृतक की पत्नी पर ही है। हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।

Advertisement
Show comments