मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेत में गिरे बिजली के तार से लगा करंट, व्यक्ति की मौत

जुताई करने के दौरान हुआ हादसा, विभागीय लापरवाही का आरोप
Advertisement
झज्जर के गांव गोरिया में एक खेत में जुताई करने के दौरान एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय जितेन्द्र निवासी गांव मुमताजपुर जिला रेवाड़ी के तौर पर हुई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और इस हादसे के जिम्मेवार बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है,लेकिन फिलहाल इस बारे में झज्जर जिले के थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया है। हादसे में मौत का ग्रास बने मृतक जितेन्द्र के रिश्तेदार चेतन यादव ने बताया कि उसके बहनोई जितेन्द्र ने झज्जर के गांव गोरिया में साढ़े तीन एकड़ जमीन ले रखी है। इसी जमीन पर पिछले कई दिनों से वहां से गुजर रहीं बिजली की 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तार का अर्थिंग वाला हिस्सा हिस्सा टूटकर गिरा हुआ था। उसे हटाने के लिए उसके बहनोई ने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क किया। इस बारे में लिखित में विभाग को शिकायत भी दी। लेकिन विभागीय कर्मचारी इस मामले में लापरवाही बरतते रहे। उन्होंने बताया कि उसका जितेन्द्र अपने खेत में जुताई का काम करवा रहा था। ट्रैक्टर कोई ओर चला रहा था। जुताई करने के दौरान ही ऐसा आभास हुआ कि जुताई करने वाली मशीन में किसी तार के फंसने की आवाज आ रही है। आवाज सुनते ही उसके जितेन्द्र ने जब ट्रैक्टर रुकवाकर मशीन में अटके तार को निकालना चाहा तो जोरदार करंट लगने से वह बेहोश हो गए। उसी समय उन्हें अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चेतन का आरोप है कि यह उसके बहनोई की जान बिजली विभाग की लापरवाहीं की वजह से हुई है। चेतन का यह भी कहना था कि हादसे के फौरन बाद विभाग के कर्मचारी सबूत मिटाने के उद्देश्य से खेत में पहुुंचे और तार को वहां से काटकर अपने साथ ले गए। परिजनों ने इस हादसे के लिये जिम्मेदार बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई है।

 

Advertisement

 

Advertisement