मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जापान-हरियाणा सहयोग में एकेडमिक डिप्लोमेसी का नया आयाम

हिरोशिमा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर योशिदा ओसोमू के नेतृत्व में जापान के सात विद्यार्थियों का दल गुरुग्राम पहुंचा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र, विशेषकर शीत शृंखला (कोल्ड स्टोर चैन) और कृषि बाजारों में किसानों...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को हिरोशिमा यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

हिरोशिमा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर योशिदा ओसोमू के नेतृत्व में जापान के सात विद्यार्थियों का दल गुरुग्राम पहुंचा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र, विशेषकर शीत शृंखला (कोल्ड स्टोर चैन) और कृषि बाजारों में किसानों के संबंधों का अध्ययन करना था। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव और सचिव मार्केट कमेटी यदुराज यादव ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम के सेक्टर 18 में स्थित राष्ट्रीय शीत-शृंखला विकास केंद्र (एनसीसीडी) का दौरा किया, जहां मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष फोतेदार ने केंद्र की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में भारत और जापान के कृषि विज्ञान पर चर्चा हुई। इस मौके पर विनय यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की कृषि नीतियों, जैसे सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंपों और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में बताया।

Advertisement

हरियाणा सरकार की किसान हितैषी योजनाओं, जैसे भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत और फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी भी साझा की गई। हरियाणा कोल्ड स्टोर चैन क्षेत्र में किसानों को सब्सिडी प्रदान करता है और राज्य में कृषि विपणन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

प्रोफेसर योशिदा ओसोमू ने जापान और हरियाणा के बीच अकादमिक डिप्लोमेसी के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिनिधिमंडल को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई। यह यात्रा भारत-जापान कृषि सहयोग को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Advertisement
Show comments