फरीदाबाद में कोरोना का नया केस मिला, मरीजों की संख्या हुई चार
फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है, जिससे जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब चार हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि पहले के तीनों संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि चौथा मामला हाल ही में सामने आया है।
डॉ. आहूजा ने बताया कि अब फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए विशेष व्यवस्था की है। कोरोना टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं और एक चिकित्सक को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। दो दिन पहले तक सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की कोई व्यवस्था नहीं होने की खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तुरंत एक विशेष टेस्टिंग सेंटर की स्थापना की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।