हांसी में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीपर्पज हॉल : भयाना
विधायक विनोद भयाना ने बताया कि यह मल्टीपर्पज हॉल पुराने कचहरी भवन की जगह बनाया जाएगा, जो आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त होगा। लगभग 14835 वर्ग फुट क्षेत्र में बनने वाले इस हॉल में तीन कमरे, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
विधायक भयाना ने कहा कि यह हॉल पूरी तरह वातानुकूलित और साउंड प्रूफ होगा। इसमें सिनेमाघर की तर्ज पर बालकनी का निर्माण किया जाएगा । मल्टीपर्पज हॉल में 225 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इस सुविधा से हांसी शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सरकारी आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक स्थल उपलब्ध हो सकेगा।
इस परियोजना के लिए 10 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस हॉल का निर्माण पूरा होने के बाद नागरिकों को एक बहुउद्देशीय और आधुनिक मंच प्राप्त होगा, जो शहर के विकास में एक नई पहचान जोड़ेगा।