Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हांसी में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीपर्पज हॉल : भयाना

विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वातानुकूलित मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय द्वारा निर्माण का डिटेल एस्टीमेट प्रस्ताव चंडीगढ़ मुख्यालय को भेज दिया गया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक विनोद भयाना
Advertisement
विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वातानुकूलित मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय द्वारा निर्माण का डिटेल एस्टीमेट प्रस्ताव चंडीगढ़ मुख्यालय को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही टेंडर आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।

विधायक विनोद भयाना ने बताया कि यह मल्टीपर्पज हॉल पुराने कचहरी भवन की जगह बनाया जाएगा, जो आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त होगा। लगभग 14835 वर्ग फुट क्षेत्र में बनने वाले इस हॉल में तीन कमरे, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।

Advertisement

विधायक भयाना ने कहा कि यह हॉल पूरी तरह वातानुकूलित और साउंड प्रूफ होगा। इसमें सिनेमाघर की तर्ज पर बालकनी का निर्माण किया जाएगा । मल्टीपर्पज हॉल में 225 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इस सुविधा से हांसी शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सरकारी आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक स्थल उपलब्ध हो सकेगा।

Advertisement

इस परियोजना के लिए 10 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस हॉल का निर्माण पूरा होने के बाद नागरिकों को एक बहुउद्देशीय और आधुनिक मंच प्राप्त होगा, जो शहर के विकास में एक नई पहचान जोड़ेगा।

Advertisement
×