ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नारनौल शहर में 12 करोड़ से बनेगा बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम

नारनौल, 19 अप्रैल (हप्र)नारनौल शहर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नगर परिषद नारनौल द्वारा एक बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम तैयार किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की आधारशिला इसी महीने के अंत तक रखी जाने की संभावना है।...
Advertisement
नारनौल, 19 अप्रैल (हप्र)नारनौल शहर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नगर परिषद नारनौल द्वारा एक बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम तैयार किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की आधारशिला इसी महीने के अंत तक रखी जाने की संभावना है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह परियोजना युवाओं को सांस्कृतिक मंच तो प्रदान करेगी ही, इसके साथ-साथ ही जन सामान्य को भी इसका लाभ मिलेगा। तकरीबन 1 साल में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 12 करोड़ रुपए हैं।

Advertisement

यह ऑडिटोरियम नारनौल महेंद्रगढ़ रोड पर नसीबपुर में हाउसिंग बोर्ड के पास तकरीबन 8760 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसमें तकरीबन 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। आम जनता की सुविधा के लिए स्थान ऐसा चुना गया है जिसमें रेलवे स्टेशन से दूरी 5 किलोमीटर और बस स्टैंड से दूरी केवल 3.2 किलोमीटर है।

Advertisement