मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चलती रोडवेज बस में लगी आग, सवारियों में मचा हड़कंप, चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरिक्षत

रेवाड़ी, 7 जून (हप्र) बस स्टैंड से गांव खंडोड़ा के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस में बावल रोड पहुंचते ही अचानक आग लग गई। इससे सवारियों में हड़कंप व भगदड़ मच गई। चालक ने बस रोककर सवारियों को नीचे...
रेवाड़ी में रोडवेज बस में लगी आग बुझाता चालक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 7 जून (हप्र)

बस स्टैंड से गांव खंडोड़ा के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस में बावल रोड पहुंचते ही अचानक आग लग गई। इससे सवारियों में हड़कंप व भगदड़ मच गई। चालक ने बस रोककर सवारियों को नीचे उतारा और आग पर काबू पाया। शनिवार दोपहर को रोडवेज की बस खंडोडा जा रही थी। इसके इंजन में अचानक आग लग गई और तेज धुआं उठने लगा। धुआं उठता देखकर चालक व यात्री घबरा गए। चालक ने बस रोककर सभी सवारियों को नीचे उतारा और फिर शांति अस्पताल जा पहुंंचा। वहां से उसने आग बुझाने वाले यंत्र लेकर लगी आग को बुझाया। चालक की इस सूझबूझ की प्रशंसा की जा रही है। तत्पश्चात चालक ने दूसरी बस का इंतजाम कर सवारियों को गंतव्य की ओर रवाना किया। बस में करीब 50 सवारियां थीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments