Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में आग, बाल-बाल बचा दंपति व 3 बच्चे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव सीकरी के पास एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय गाड़ी में चालक की पत्नी और तीन बच्चे मौजूद थे। जैसे ही इंजन से धुआं निकलने लगा, चालक ने गाड़ी रोककर साइड...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव सीकरी के पास एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय गाड़ी में चालक की पत्नी और तीन बच्चे मौजूद थे। जैसे ही इंजन से धुआं निकलने लगा, चालक ने गाड़ी रोककर साइड में लगाई और पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी दौरान गाड़ी पूरी तरह से आग के गोले में बदल गई।

परिवार गांव खंदावली का रहने वाला है। चालक सरवर खान रविवार शाम साढ़े चार बजे सोहना अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी, बेटी मायर, इंशा और बेटा अरसद मौजूद थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते ही गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिससे सरवर ने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और परिवार को बाहर निकाला।

Advertisement

सीकरी पुलिस चौकी और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीकरी पुलिस चौकी के एएसआई नरेंद्र ने बताया कि आग लगने से किसी को चोट या नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Advertisement

यह घटना फरीदाबाद में हाल ही में हुई आग संबंधी हादसों की याद दिलाती है। रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-84 में सीएनजी लीक होने की वजह से एक ड्राइवर अजय जलकर मारे गए थे। उनके गाड़ी के दरवाजे लॉक होने के कारण बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया था।

Advertisement
×