युवक की मौत के एक माह बाद हत्या का केस दर्ज, पत्नी समेत चार पर आरोप
सफीदों उपमंडल के गांव कारखाना के युवक रूबल की मौत के एक माह बाद मृतक की विधवा मां की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने युवक की हत्या का मामला मंगलवार की रात दर्ज किया है जिसमें मृतक की पत्नी व इसी गांव के तीन युवकों साहिल, अंशु व आर्यन को नामजद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां कमला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति का देहांत 1 साल पहले हो गया था। उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे रूबल की बीती 5 अक्तूबर को मौत हो गई थी और मौत का कारण हार्ट अटैक समझा गया था। उसने बताया कि उसकी मौत के अगले दिन सफीदों के नागरिक अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने उसके शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की तो पोस्टमार्टम कक्ष से बाहर आकर उन्होंने बताया कि यह मामला हार्ट अटैक से मौत का नहीं है, यह हत्या है क्योंकि मृतक के शरीर के परदे पर सूजन है और गर्दन की हड्डी टूटी हुई है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उस समय मौके पर उसके गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिर डॉक्टरों ने बताया कि वे इसका पोस्टमार्टम नहीं कर सकते। शव को उन्होंने पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि रूबल का उसकी पत्नी से रोज रोज झगड़ा होता था और मौत से पहले उसका बेटा आरोपी साहिल, अंशु व आर्यन के साथ था और जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ही घर में अकेली थी। उसका कहना है कि मृतक की पत्नि व तीनों आरोपियों के कारण ही उसके बेटे की जान गई है।
