Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जल्द बनेगा 400 बेड का आधुनिक अस्पताल : आरती सिंह राव

गुरुग्राम पंजाबी बिरादरी महासंगठन सामाजिक परिकल्पना में अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है। संगठन ने सिविल अस्पताल सोहना के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन और सिविल अस्पताल फर्रुखनगर के लिए एक्स-रे मशीन भेंट की, जिनका उद्घाटन हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा दी गई अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का शुभारंभ करते हुए। साथ में संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी।
Advertisement

गुरुग्राम पंजाबी बिरादरी महासंगठन सामाजिक परिकल्पना में अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है। संगठन ने सिविल अस्पताल सोहना के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन और सिविल अस्पताल फर्रुखनगर के लिए एक्स-रे मशीन भेंट की, जिनका उद्घाटन हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गुरुग्राम में पुराने अस्पताल की जगह 400 बिस्तरों वाले नए अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होगा।

आरती सिंह राव ने रोटरी ब्लड बैंक सेंटर में सोलर पावर प्लांट का किया शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर-10 स्थित कादीपुर रोड पर रोटरी ब्लड बैंक सेंटर में सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली और थलसीमिया पीड़ित बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।

Advertisement

अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले में 30 अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए हाल ही में 1100 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है और आगे भी नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

रोटरी क्लब की सराहना की

मंत्री ने रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये संगठन स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। थलसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क सेवाएं और ब्लड बैंक की किफायती सुविधाएं सराहनीय हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश को एक संवेदनशील और निर्णय लेने में तत्पर स्वास्थ्य मंत्री मिली हैं, जो आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं स्वास्थ्य जागरूकता से प्रेरित होकर अब तक 42 बार रक्तदान कर चुके हैं और आगे भी समाज के लिए इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे।

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. अलका सिंह, पीएमओ लोकवीर सिंह, एसएमओ अनुज गर्ग, रोटरी क्लब से मुकेश शर्मा, रविंद्र जैन, मनीष खुल्लर, महिला प्रकोष्ठ से डॉ. अलका शर्मा, रचना बजाज, गजेंद्र गोसाई, डॉ. मुनीष खुल्लर, शेखर, अनिल कुमार, रमेश कामरा, युधिष्ठिर, किशन बुद्धीराजा, के.एस. यादव, पंजाबी महासंगठन से बोधराज सीकरी, ओमप्रकाश कथूरिया, सुरिंदर खुल्लर, निगम पार्षद महावीर यादव, रजनीश राघव, ज्योति वर्मा, राव भोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×