Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तोशाम आरओबी को ठीक कराने सहित कई मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, 21 मई (हप्र) शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बुधवार को भिवानी के एसडीएम को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एसडीएम को मांगपत्र सौंपते जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 मई (हप्र)

शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बुधवार को भिवानी के एसडीएम को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस दौरान समाजसेवी व भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक मामनचन्द अग्रवाल भी मौजूद रहे। मांगपत्र के माध्यम से तोशाम रेलवे ओवरब्रिज को दुरुस्त करने, 6 किलोमीटर फोरलेन सरकुलर रोड पर लगी ग्रिल को दुरूस्त करवाने, पुराना बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण करवाने, शहर में गहराए पेयजल व बिजली समस्या का समाधान करवाने, भिवानी से रोहतक रोड़ पर बने अत्यधिक स्पीड ब्रेकरो की संख्या कम करवाने, ट्रैफिक लाइट व्यवस्था सुचारू करवाने, हर वार्ड व चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व मानसून से पहले सभी नालों, सीवर लाइन व पानी टैंको को सफाई करवाने की मांग रखी। दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि ये सभी शहरवासियों की मूलभूत समस्याएं है, जिसके कारण नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले भी हांसी गेट रोड पर एक ट्रक गिल को तोड़ते हुए वाहन एक शोरूम में घुस गया था तथा शिकायत के बावजूद भी आज तक भी उस 30 फीट के एरिया को ग्रिल से कवर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि फोरलेन के इस 6 किलोमीटर रोड़ पर लगी ग्रिल हर चार-पांच फुट पर डैमेज है या शरारती तत्वों द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसके चलते वाहन चालकों के साथ हादसे का भय बना रहता है। ऐसे में वे मांग करते है कि तोशाम ओवरब्रिज व फोरलेन पर लगी ग्रिल को जल्द दुरूस्त करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement
×