बधाना में सोमवार शाम को जहरीला पदार्थ निगल कर 53 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है। अलेवा थाना पुलिस ने राजेश की पत्नी मीना की शिकायत पर मृतक राजेश के भाई दिनेश, मां कमला तथा बहन कैलाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बधाना निवासी मीना ने कहा कि उसके दो बेटे थे। उसके एक बेटे अंकित की बीमारी के कारण मौत हाे चुकी है, जबिक दूसरा बेटा रविंद्र छह साल से कनाडा में रहता है। मीना ने कहा कि उनके पास 12 एकड़ जमीन थी, जिसमें से दस एकड़ जमीन उसके बेटे रविंद्र के नाम कर दी। उसके घर वालों ने उसे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी दी थी। उसने आरोप लगाया कि उसके देवर दिनेश की पत्नी कमला ने उसके बेटे रविंद्र को बहका लिया और अपने वश में कर लिया। दिनेश ने रविंद्र की कार को अपने पास रख लिया। महिला ने आरोप लगाए कि 7 दिसंबर को उसके दिनेश व सास ने उसके व उसके पति के साथ मारपीट की। उन्होंने पारिवारिक मामला समझकर कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले काफी समय से उसकी सास कमला, देवर दिनेश तथा ननद कैलाश उसे व उसके पति राजेश को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। महिला ने आरोप लगाया कि इसी मानसिक प्रताड़ना से उसका पति राजेश काफी तंग आ चुका था। सोमवार शाम को उसके पति ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब राजेश की तबीयत खराब हुई, तो उसे उचाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां से उसके पति को हिसार रेफर कर दिया गया। शाम को हिसार ले जाते समय, उसके पति की रास्ते में मौत हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत मानसिक दबाव के कारण हुई है। पुलिस ने महिला मीना की शिकायत पर उसकी सास कमला, देवर दिनेश तथा ननद कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

