कांवड़ सेवा शिविर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
ग्रेटर फरीदाबाद के पलवली गांव की ओर से आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में श्रद्धालु कांवड़ियों का निरंतर आना-जाना बना हुआ है। शिविर में पहुंचने वाले कांवड़ियों की सेवा में ग्रामीण पूरी श्रद्धा और उत्साह से जुटे हुए हैं। इस विशेष...
Advertisement
ग्रेटर फरीदाबाद के पलवली गांव की ओर से आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में श्रद्धालु कांवड़ियों का निरंतर आना-जाना बना हुआ है। शिविर में पहुंचने वाले कांवड़ियों की सेवा में ग्रामीण पूरी श्रद्धा और उत्साह से जुटे हुए हैं। इस विशेष सेवा शिविर में गांव की ओर से संत श्री किशोरी शरण जी बाबा सूरदास महाराज की मूर्ति भेंट कर कांवड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। सेवा भावना के इस अद्भुत आयोजन को देखकर कांवड़ियों ने भी आयोजकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शिविर में विजेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, दयाराम, ललित गौड़, भगत राम, सुंदर सिंह, इंदर, नरेश शर्मा, राजपाल शर्मा और भूदेव शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह सेवा शिविर शिवभक्तों की सेवा का माध्यम है और आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement
×