ट्राले में पीछे टकरायी तेज रफ्तार निजी बस, कई यात्री घायल
सफीदों-जींद स्टेट हाईवे पर बृहस्पतिवार दोपहर सिलाखेड़ी व बुढ़ाखेड़ा बस स्टॉप के बीच जींद की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस आगे जा रहे ट्राले से टकरा गयी। इससे निजी बस में सवार अनेक यात्री घायल हो गए। मौके पर जींद की तरफ जा रही एक सरकारी बस में कुछ घायल यात्री जींद के सिविल अस्पताल के लिए चले गए जबकि कुछ महिला यात्रियों को सफीदों के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस लेकर आई।
सफीदों के सिविल अस्पताल में उपचार को आई महिलाओं ने बताया कि वे मुवाना गांव में गलियों के निर्माण में इंटरलॉकिंग के काम में मजदूरी करती हैं। वे आज इस बस में जींद जा रही थी कि बस के चालक ने उसके आगे जा रहे ट्राले में बस को ठोक दिया। इस दुर्घटना में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। बस की संचालक सहकारी समिति है। यह बस जींद व पानीपत के बीच सवारियां ढोती है।
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना का इलाका सदर थाना का है। वहीं सदर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इसका पता नहीं।
मुख्यमंत्री व परिवहन नियंत्रक को भेजी शिकायत
सफीदों क्षेत्र के एक समाजसेवी ने आज मुख्यमंत्री व राज्य परिवहन नियंत्रक को शिकायत भेज कर निजी बसों के स्टाफ की लापरवाहियों व गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि हर निजी बस की प्रवेश खिड़की के समीप कौन-कौन पास अलाउड हैं, लिखा जाए। साथ ही चालक की खिड़की के पास चालक का नाम, उसका मोबाइल नंबर व लाइसेंस नंबर तथा कहां से लाइसेंस जारी हुआ है और यह कब तक वैध है लिखा होना चाहिए।