Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह सेक्टर-9 फ्लाईओवर के पास एक सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने पीछे से उत्तराखंड नंबर के ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर फ्लाईओवर की सेफ्टी वॉल से टकराकर बीच से टूटकर दो हिस्सों में बिखर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो बच्चे, एक महिला और ड्राइवर घायल हो गए। घायल अस्पताल में दाखिल हैं।

पुलिस कर्मी प्रवीन ने बताया कि सुबह 10.16 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर देखा गया कि एक्सयूवी कार बाईं तरफ से ट्रैक्टर में पीछे से घुसी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सेफ्टी वॉल से टकराकर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर पर मजदूरी के लिए जा रहे लोग बैठे हुए थे, जिनमें दो बच्चे, एक महिला और चालक शामिल थे।

Advertisement

घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दिल्ली नंबर एक्सयूवी कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर के समय गाड़ी के एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई। हादसे की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई। एनएचआईए कर्मचारियों को बुलाकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और एक्सयूवी को हाईवे से हटाया गया ताकि यातायात सामान्य हो सके। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना की असली वजह क्या रही और इसमें किसकी गलती थी।

Advertisement
×