मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्मठ कार्यकर्ता को बनाएंगे जिलाध्यक्ष : मणिकम टैगोर

फरीदाबाद, 22 जून (हप्र) हरियाणा प्रदेश संगठन सृजन अभियान को लेकर रविवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप...
Advertisement

फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)

हरियाणा प्रदेश संगठन सृजन अभियान को लेकर रविवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रवाल धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में जिले के प्रभारी एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सह प्रभारी सुधीर चौधरी व रोहताश बेदी ने शिरकत की। बैठक में सर्वप्रथम कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला व अन्य कांग्रेसजनों ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर सांसद मणिकम

Advertisement

टैगोर, सुधीर चौधरी व रोहताश बेदी का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के आदेशानुसार हरियाणा में मजबूत संगठन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में छह विधानसभाएं लगती है, जिनमें से चार में बैठकें हो चुकी है और आज पांचवीं विधानसभा में बैठक रखी है। टैगोर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जा रही है और उनसे रायशुमारी की जा रही है। इसका उद्देश्य स्पष्ट है कि फरीदाबाद में ऐसे निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पांच सांसद और 37 विधायक हैं। कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभा रही है और आगे भी भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत संगठन हर जिले में खड़ा किया जाएगा। टैगोर ने कहा कि 11 वर्षों बाद हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन बनने जा रहा है, जिसे लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में उत्साह है, उन्हें उम्मीद है कि पार्टी जिसे जिलाध्यक्ष चुनेगी, सभी उसके साथ मिलकर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। बैठक में जिला प्रभारी मणिकम टैगोर ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और जिलाध्यक्ष को लेकर उनकी राय ली। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद जगन डागर, राजन ओझा, नीरज गुप्ता, अशोक रावल, रोहित सिंगला, गौरव चौधरी, विनोद कौशिक, वेदपाल दायमा, राजेश आर्य, पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, अनिल शर्मा, शालिनी मल्होत्रा, डा. धर्मदेव आर्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments