मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोशनदान को तोड़कर किरयाणा स्टोर में लगायी आग

लाखों का माल राख, मंदिर के महंत पर आरोप   नगर के कालाका रोड स्थित भूरा नंद की बगीची के निकट बनी किरयाना की एक दुकान में छत के रोशनदान से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। इस...
रेवाड़ी में किरयाणा की दुकान में लगी आग से जला माल दिखाता दुकानदार। -हप्र
Advertisement

लाखों का माल राख, मंदिर के महंत पर आरोप

 

नगर के कालाका रोड स्थित भूरा नंद की बगीची के निकट बनी किरयाना की एक दुकान में छत के रोशनदान से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। इस अग्निकांड में मालिक का लगभग 25 लाख का माल जलकर राख हो गया। मालिक ने मंदिर के महंत पर इस अग्निकांड में हाथ होने का संदेह जताया है।

Advertisement

समाचारों के अनुसार महेश कुमार ने कालाका रोड पर भूरानंद की बगीची के पास पिछले 35 सालों से होल सेल की किरयाना की दुकान की हुई है। वह बगीची मंदिर का किरायदार है और किराए को लेकर दोनों पक्षों में अदालत में केस चल रहा है। रविवार की सुबह किसी व्यक्ति ने महेश कुमार को सूचित किया कि उसकी दुकान के पीछे से धुआं निकल रहा है। वह मौके पर पहुंचा और तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल कर्मियों ने कई घंटों के बाद आग पर काबू तो पा लिया।

महेश ने कहा कि दो दिन पूर्व ही उसने नवरात्र का सामान दुकान में भरा था। उसकी दुकान की छत के रोशनदान को तोड़कर उसमें से ज्वलनशील पदार्थ फैंका गया है। रोशनदान पूरा टूटा हुआ है और छत पर ईंटें बिखरी पड़ी हैं। मौके से एक आरी और सिक्के भी बरामद हुए हैं। उसने आरोप लगाया कि मंदिर के महन्त के साथ किराये को लेकर विवाद चल रहा है और यह मामला अदालत में लंबित है।

फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस जांच में जुटी है और महेश की शिकायत पर अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

इधर, महंत का कहना है कि महेश के आरोप निराधार हैं और वह दुकान पर कब्जा करके बैठा है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा सकती है।

 

Advertisement
Show comments