ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बने मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत
रेवाड़ी, 28 जून (हप्र) जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य बने मंडल अध्यक्षों का शनिवार को सरपंच नरेश यादव की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रेवाड़ी निवास पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर राव...
Advertisement
रेवाड़ी, 28 जून (हप्र)
जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य बने मंडल अध्यक्षों का शनिवार को सरपंच नरेश यादव की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रेवाड़ी निवास पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर राव के निजी सचिव बिक्रम बाबू भी मौजूद थे। समिति सदस्य बने सरपंच नरेश यादव, कैप्टन भोलाराम, बलराज ढालियावास, सुभाष यादव ढाणी शोभा और रमेश खत्री झाबुआ ने अपनी नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और कहा कि वे क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को समिति में उठाएंगे। इस अवसर भाजपा नेता जीवनराम गर्ग, दिनेश यादव टींट, महामंत्री प्रदीप ठेकेदार, सरपंच अशोक यादव, सरपंच चेतन अहरोद, सरपंच हेमंत हेमू, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर, मनोज प्रधान मैलावास आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement