मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बावल की बेटी साक्षी का जोरदार स्वागत

हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बावल के सूरज स्कूल की छात्रा साक्षी ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय, अपने गांव पातूहेड़ा का नाम रोशन किया। बृहस्पतिवार को साक्षी जब अपने गांव पहुंची तो लोगों ने खुशी में रंग गुलाल उड़ाया...
बावल के गांव पातहेड़ा में बृहस्पतिवार को स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी साक्षी का विजयी जुलूस निकालते हुए ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बावल के सूरज स्कूल की छात्रा साक्षी ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय, अपने गांव पातूहेड़ा का नाम रोशन किया। बृहस्पतिवार को साक्षी जब अपने गांव पहुंची तो लोगों ने खुशी में रंग गुलाल उड़ाया और उसे फूलमालाओं से लादकर खुली जीप में कार्यक्रम स्थल तक ले

जाया गया।

Advertisement

साक्षी ने बॉक्सिंग अंडर-17 आयु वर्ग में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनीपत जिला की खिलाड़ी को मात देकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। बावल बॉक्सिंग क्लब तिहाड़ा के कोच श्रीपाल व विक्की ने साक्षी का स्वागत करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। साक्षी के स्वागत का जुलूस गांव तिहाड़ा के खेल मैदान से ढोल बाजे के साथ बावल के मुख्य बाजार से होता हुुआ गांव पातूहेड़ा पहुंचा। जहां ग्रामीणों व ग्राम पंचायत ने रंग गुलाल उड़ाकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या डा. विजय यादव, सूबेदार प्रताप सिंह, चौ. मालाराम, सतबीर सिंह, आशीष कुमार, पूर्व सरपंच धर्मबीर, नम्बरदार दलीप सिंह, हरदेव, रामपाल खटाणा, सूबेदार गोवर्धन सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments