मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह की अगुवाई में निकली भव्य यात्रा

आजादी के अमृत काल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूरे देश में जारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हरियाणा के उद्योग...
गुरुग्राम में तिरंगा यात्रा के दौरान रेजांगला चौक पर वीर शहीदों को नमन करते उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह । -हप्र
Advertisement

आजादी के अमृत काल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूरे देश में जारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह की अगुवाई में यह यात्रा सेक्टर-22 स्थित कृष्णा चौक से आरंभ होकर सर्व समाज की सहभागिता के बीच रेजांगला चौक पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने रेजांगला चौक पर पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज का भारत युवा शक्ति, एकता और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे देशहित को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी तथा अन्य पार्षदगण भी सहभागी बने।

Advertisement
Advertisement