सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य पद यात्रा
भारत की विविधता में एकता लौहपुरुष की देन : ओपी धनखड़
आजादी के बाद देश में 562 रियासतें थी और सरदार पटेल ने सभी को एक करते हुए श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। उन्होंने रियासतों को पहले समझाया, फिर मनाया और जहां बात समझाने से नहीं बनी, वहां उन्होंने अपने फौलादी निर्णय का परिचय देते हुए फौज के माध्यम से एकता का संदेश स्पष्ट किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव अोमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा की अगुवाई करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में विविधता में जो एकात्मकता है यह सरदार पटेल की देन है।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पद यात्रा बुपनिया गांव में राजे फार्म हाउस से प्रारंभ हुई, जहां भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं छह राज्यों में पदयात्रा के प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल कार्यक्रम में हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण से जनसमूह में राष्ट्र के प्रति उत्साह व जोश जागृत करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल न होते, तो आज भारत का नक्शा ऐसा नहीं होता जैसा हम देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है ताकि नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और एकता का संदेश मिले। पद यात्रा डाबौदा खुर्द होते हुए मांडौठी के सीताराम मंदिर में पहुंची।
यात्रा में विहंगम नजारा देखने को मिला, जब युवा, विद्यार्थी, महिलाएं, खिलाड़ी और समाज के हर वर्ग के लोग तिरंगे हाथों में लिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर पदयात्रा में शामिल हुए।
पद यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा कि यह पद यात्रा केवल कदमों की गिनती नहीं, बल्कि हर कदम देश की एकता और अखंडता की ओर बढ़ता हुआ प्रण है। तिरंगा उन शहीदों की सांसों से लहराता है, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया।
यात्रा के दौरान दलाल 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा नेता एवं यात्रा के
संयोजक संजय कबलाना, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, चेयरपर्सन सरोज राठी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, पहलवान लीलू चेयरमैन सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

