रेलवे स्टेशन पर युवती को गोली मारी, पीजीआई में भर्ती
रोहतक, 11 जुलाई (निस)
रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम को एक युवक ने महिला को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने हमलावर को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम आठ बजे रेलवे स्टेशन पर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। यात्रियों ने देखा कि गोली एक युवती को लगी है और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गई। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पीजीआई में भर्ती कराया। इसी बीच यात्रियों ने हमलावर को ट्रेन में चढ़ते वक्त दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।
रेलवे पुलिस का कहना है कि हमलावर को काबू कर लिया और पूछताछ के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा , इसके बाद ही पता चल पाएगा आखिर आरोपी ने महिला को क्यों गोली मारी है। बताया जा रहा की दोनों शादीशुदा है और महिला जुलाना की रहने वाली है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।