ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेजन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से चार लाख ठगे

ठगों ने युवती को ऑनलाइन नौकरी दिलाने का दिया झांसा
Advertisement
गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)शहर में एक लड़की से अमेजन कंपनी में ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवती से 6 अलग-अलग लोगों के बैंक खाताें में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। अब युवती ने पुलिस में शिकायत देकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। बुधवार को मानेसर साइबर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

सेक्टर-81 की डीएलएफ अल्टिमा सोसायटी की रहने वाली मुनमुन ने मानेसर साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है। कुछ दिन पहले उसके पास नोकरी का मैसेज आया था। उसके बाद एक कॉल आई और उसे टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप से जोड़ दिया। उसे अमेजन में नौकरी देने का झांसा दिया गया।

Advertisement

विश्वास जताने के लिए शुरू में काम के बदले कुछ भुगतान हुआ। युवती के अनुसार आरोपियों ने रुपये इंवेस्टमेंट के लिए उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए। युवती का आरोप है कि ठगों ने 16 अप्रैल को मुफीद, रफीक, शेख, गौतम चांगल, दुरूक्षा शेख, उमेश राजू, गुरखुड़े और गजेंद्र बंटा के खातों में 4 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। युवती ने कहा कि रुपये ट्रांसफर होने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News