पीजी में जम्मू की युवती ने फंदा लगाकर दी जान
गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)
सेक्टर-14 एरिया में एमएनसी में काम करने वाली 22 वर्षीया युवती ने पीजी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों ने उसकी सुसाइड के पीछे रुममेट फ्रेंड्स को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक जम्मू के धनसर की रहने वाली 22 वर्षीया निकिता पिछले करीब तीन साल से गुरुग्राम में रह रही थी। वह कई एमएनसी में काम कर चुकी थी और फिलहाल भारत ई-कैब्स में कार्यरत थी। वह यहां सेक्टर-12 स्थित एक पीजी में रह रही थी। उसके साथ तमन्ना और सिमरन भी रूम में रहती थी। बताया जा रहा है कि तमन्ना डॉक्टर है और कभी-कभी ही रूम में आती थी। सिमरन साथ ही रहती थी। शुक्रवार को निकिता ने रूम में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सिमरन ने जब उसे पंखे से झूलते देखा तो इसकी सूचना निकिता के परिजनों को दी। बताया जा रहा है इसके बाद से सिमरन भी पीजी से गायब हो गई। पुलिस ने मौके पर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले निकिता का एक रूममेट से झगड़ा हुआ था। जिससे तनाव बढ़ गया था। परिजनों ने इस घटना के पीछे रुममेट तमन्ना, सिमरन के अलावा कंपनी प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।