संदिग्ध हालात में नशे से युवती की मौत, पुलिस पर आरोप
संदिग्ध हालांत में नशीले पदार्थ चिट्टा का सेवन करने से हिसार में एक युवती की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस टॉर्चर का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने युवती की चिकित्सक द्वारा जारी डेथ समरी रिपोर्टर जारी की है जिसमें युवती की मौत का कारण चिट्टे का सेवन बताया गया है। मृतक युवती की पहचान विकास नगर निवासी 23 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है।
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस पूनम को गत 24 जुलाई को लेकर गई थी और बाद में विकास नगर स्थित प्राइवेट अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। जब युवती की तबीयत खराब हुई तो उसको शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां मंगलवार की रात को युवती की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पड़ाव चौकी पुलिस ने राजा नामक युवक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में युवक ने कहा कि वह पूनम से चिट्टा खरीदकर लाया था। इसके बाद जब इस बात की सूचना पूनम को लगी तो डर के मारे उसने अपने पास जो चिट्टा था, उसे खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।