मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में 40 लाख की धोखाधड़ी उजागर, पूर्व डीडीओ व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नूंह में वर्ष 2019-20 के दौरान हुए 40.51 लाख रुपये के फर्जी भुगतानों का बड़ा मामला सामने आया है। वर्तमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व...
Advertisement
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नूंह में वर्ष 2019-20 के दौरान हुए 40.51 लाख रुपये के फर्जी भुगतानों का बड़ा मामला सामने आया है। वर्तमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व डीडीओ सुरेश गुप्ता, पूर्व लेखाकार हिना विरमानी और पूर्व क्लर्क कृष्ण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी अनुसार, यह मामला प्रधान महालेखागार हरियाणा की ऑडिट रिपोर्ट से उजागर हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त 2019 से जून 2020 के बीच 14 फर्जी भुगतानों के माध्यम से 10 काल्पनिक व्यक्तियों को 40.51 लाख रुपये का भुगतान किया गया। इन फर्जी नामों को वास्तविक कर्मचारियों से मिलता-जुलता बनाया गया था, लेकिन उनके बैंक खाते, पैन नंबर और पते पूरी तरह अलग थे।

जांच में यह भी पाया गया कि भुगतान संबंधी सभी दस्तावेज गायब थे। ऑडिट में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी क्लर्क कृष्ण कुमार ने एक मृतक कर्मचारी की पत्नी से 60 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे।

Advertisement

इस गंभीर वित्तीय अनियमितता की शिकायत वर्तमान अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नूंह को भेजी, जिसके बाद थाना शहर नूंह में मामला दर्ज हुआ। यह मामला सिस्टम में सुस्ती के बावजूद वर्तमान अधिकारी की सतर्कता को पेश करता है,जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments