मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेशी नागरिक को कागज जांचने के बहाने रोका, लूटे 4800 डॉलर

पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने की वारदात शहर में आए विदेशी नागरिक के कागज जांचने के बहाने पुलिस की वर्दी आए बदमाशों ने 4800 डॉलर लूट लिए। यह घटना आर्टेमिस अस्पताल के बाहर की है। पुलिस प्रवक्ता...
Advertisement

पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने की वारदात

शहर में आए विदेशी नागरिक के कागज जांचने के बहाने पुलिस की वर्दी आए बदमाशों ने 4800 डॉलर लूट लिए। यह घटना आर्टेमिस अस्पताल के बाहर की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार तुर्की का एक नागरिक गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में उपचार कराने आया हुआ है।

सोमवार को वह अस्पताल से लौट रहा था। इसी दौरान सेक्टर-53 में पुलिस की वर्दी में एक हुंडई कार में सवार बदमाशों ने उसे रोका और उससे कागज मांगे। कागजों के बहाने उसके बैग से 4800 डॉलर निकाल लिए। डॉलर निकालने के बाद वे कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त विदेशी नागरिक ने वारदात की सूचना सेक्टर-53 पुलिस थाना में दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें भी बनाई हैं।

Advertisement

Advertisement