ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आंधी में उड़कर फोल्डिंग बेड बिजली की लाइनों में उलझा, मकान की दीवारें ढहीं

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र) बीती रात आई आंधी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों व स्टाफ की खूब परीक्षा ली। आंधी से बिजली आपूर्ति सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात सवा आठ बजे आंधी आने के बाद 12...
आंधी में उड़कर फोल्डिंग बेड बिजली की तारों में उलझा। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)

बीती रात आई आंधी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों व स्टाफ की खूब परीक्षा ली। आंधी से बिजली आपूर्ति सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात सवा आठ बजे आंधी आने के बाद 12 घंटे में बिजली कंट्रोल रूम में 1200 से अधिक शिकायतें बिजली न होने को लेकर आयीं। आंधी से अलग-अलग जगहों पर 35 से अधिक स्थानों पर खंभे और पेड़ गिरे। कई स्थानों पर कच्ची दीवारें गिर गईं तो कई दुकानों पर डाली गई टिन वाली व सीमेंट वाली चादरें ही उड़ गई। संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में तो छत पर रखा एक फोल्डिंग बेड इतनी ऊंचाई पर उड़ा कि वह बाहर बिजली की लाइनों में ही उलझ गया। इस कारण से पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। औद्योगिक नगरी के सबसे पॉश क्षेत्र सेक्टर-15 में जहां शहर के बड़े उद्योगपति व कारोबारी, प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं, वहां भी कई स्थानों पर पेड़ बिजली लाइनों पर गिरे। पेड़ों का भार अधिक होने से लाइनें टूट कर गिर गई, साथ ही खंभे भी टूट गए। आधी रात तक बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं सब स्टेशनों का दौरा कर कौन-कौन से फीडर ब्रेक डाउन हैं, इसकी जानकारी लेते रहे, साथ ही बिजली स्टाफ के साथ इन्हें शीघ्र चालू करने की कवायद में जुटे रहे। बृहस्पतिवार को भी बिजली निगम का स्टाफ टूटे खंभे को हटा कर नए खंभे लगाने में लगा रहा। दोपहर तक शहर की बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का दावा बिजली निगम अधिकारियों ने किया।

Advertisement

Advertisement

Related News