ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मदीना गांव में घर के बाहर बैठे किसान की पीटकर हत्या

बोलेरो गाड़ी में आए हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement

गांव मदीना में घर के बाहर चारपाई पर बैठे किसान की बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने डंडों से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीण बचाव के लिए पहुंचे तो हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। किसान की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है। गांव में चर्चा है कि कई साल पहले हुए विवाद की रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कारण सामने आने की बात कह रही है।

गांव मदीना निवासी किसान नरेंद्र की पत्नी प्रीति के अनुसार नरेंद्र शनिवार रात को करीब 9 बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठा था। उनका घर गांव के बाहरी छोर पर फिरनी के पास है। उसी समय सफेद रंग की बोलेरो मुख्य रोड से उनके घर की तरफ आई। गाड़ी से दो युवक डंडे लेकर उतरे और नरेंद्र की तरफ बढ़े। वे कहने लगे कि आज इसे छोड़ना नहीं है, इसे पकड़ लो। उसका पति उनसे बचने को चारपाई से उठकर गली में अंदर गांव की तरफ भागने लगा। दोनों हमलावर और बाद में गाड़ी से उतरे कई अन्य हमलावर डंडे लेकर नरेंद्र के पीछे दौड़ पड़े। उनके घर से कुछ दूरी पर दूसरी गली में हमलावरों ने उसके पति को पकड़ लिया और डंडों से बेरहमी से पीटा। पत्नी और पड़ोसी नरेंद्र को बचाने के लिए गए तो हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। प्रीति व ग्रामीण तुरंत नरेंद्र को पीजीआई रोहतक लेकर गए तो वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित

Advertisement

कर दिया।

प्रीति की शिकायत पर बरोदा थाना में अज्ञात हमलावरोंं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो बच्चे हैं।

पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना

पीजीआई रोहतक से बरोदा थाना की पुलिस को घटना को लेकर सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर नरेंद्र की पत्नी प्रीति व परिजन मिले। बरोदा थाना के प्रभारी महिपाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूत जुटाए गए। घटनास्थल पर कुछ जगह खून भी बिखरा मिला।

कोट...

पत्नी की शिकायत पर अज्ञात हमलावरोंं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिपाल, प्रभारी, बरोदा थाना

Advertisement