मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसान का आया 78 लाख का बिजली बिल

नारनौल, 6 अप्रैल (हप्र) गांव कांटी में एक किसान के एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपये से अधिक का आ गया। यह बिल बिजली निगम के मीटर रीडर की गलती से आया। अब किसान निगम की इस...
Advertisement

नारनौल, 6 अप्रैल (हप्र)

गांव कांटी में एक किसान के एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपये से अधिक का आ गया। यह बिल बिजली निगम के मीटर रीडर की गलती से आया। अब किसान निगम की इस गलती को ठीक करवाने के लिए चक्कर काट रहा है। किसान का कहना है कि अभी वे केवल बल्ब ही जलाते हैं। इतना अधिक बिल देखकर उनके होश उड़ गए।

Advertisement

महेंद्रगढ़ जिला के अटेली थाना के गांव कांटी के किसान सुरेश कुमार ने नावदी वाली जमीन पर अपना मकान बनाया हुआ है। उसके मकान में दो किलोवाट का बिजली का मीटर उसकी पत्नी पिस्ता देवी के नाम से लगा हुआ था। उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही तीन किलोवाट बढ़वाया था। दो किलोवाट का बिल भी उसने कुछ दिन पहले ही 1717 रुपये जमा करवाया था। लोड बढ़ने के एक दिन बाद ही मीटर रीडिंग लेने वाला उनके मीटर की रीडिंग लेने के लिए आ गया। किसान ने 26 मार्च को नया मीटर लगवाया तथा 27 मार्च को रीडिंग लेने वाला रीडिंग लेकर चला गया। इसके बाद उसने बिल निकाला। जिसमें मीटर की यूनिट नौ लाख 99 हजार 995 आ गई। इससे किसान का बिजली का बिल 78 लाख 21 हजार 363 रुपये का बन गया। जब किसान के बेटे के पास 78 लाख रुपये बिल का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी अपने पिता सुरेश कुमार को दी।

किसान सुरेश कुमार ने बताया कि उसने एक समझदार उपभोक्ता होने के नाते अपना लोड दो किलोवाट से तीन किलोवाट तक कराया। इस बारे में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम अटेली के जेई नरेंद्र कुमार ने बताया कि मीटर रीडर जब मीटर रीडिंग लेने के लिए गया तब गलती से न्यू रीडिंग उठाने की बजाय अब तक की ओल्ड रीडिंग उठा ली। इसके कारण आटोमैटिक यह बिल इतने ज्यादा का बना है। उनके पास उपभोक्ता की शिकायत आ चुकी है, जल्द ही उनका बिल ठीक कराकर दे दिया जाएगा।

Advertisement