Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सब्जी मंडी क्षेत्र से जल निकासी के लिए बनेगा नाला

सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र) मेयर राजीव जैन ने सब्जी मंडी में बरसाती पानी की निकासी के लिए ऋषि कॉलोनी तक नाला बनाने के निर्देश दिए हैं। नाले का पानी पुरखास अड्डे से ड्रेन नंबर-6 तक बिछाई गई 2 हजार एमएम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र)

मेयर राजीव जैन ने सब्जी मंडी में बरसाती पानी की निकासी के लिए ऋषि कॉलोनी तक नाला बनाने के निर्देश दिए हैं। नाले का पानी पुरखास अड्डे से ड्रेन नंबर-6 तक बिछाई गई 2 हजार एमएम की बड़ी लाइन में डाला जायेगा। इससे सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी की निकासी दुरूस्त होगी। राजीव जैन ने मंगलवार को कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, पार्षद हरि सैनी के साथ सब्जी मंडी का दौरा किया और पाया कि बारिश के दिनों में सोनीपत अर्बन बैंक के आसपास पानी जमा हो जाता है और कीचड़ भरी गंदगी फैल जाती है। हालांकि मार्केटिंग बोर्ड ने पानी की निकासी के लिए एक कुआं बनाकर इलेक्ट्रिक मोटर से पानी निकालने की व्यवस्था कर रखी है, परंतु पानी अधिक होने के कारण निकासी समय पर नहीं हो पाती। मौके पर मौजूद बैंक के निदेशक अमित वर्मा तथा ललित जैन ने बताया कि पानी जमा होने के कारण बैंक के स्टॉफ व ग्राहकों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। सब्जी मंडी में गंदगी फैलने के कारण बीमारी फैलने का खतरा अलग से रहता है। मंडी के सैकडों मासाखोर, सब्जी उत्पादकों और खरीदारों को खासी परेशानी होती है। बैंक के निदेशकों ने बताया कि हमारे बैंक के मुख्यालय की हालत देखकर रिजर्व बैंक हमारी परमिशन भी रद्द कर सकता है।कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एस्टीमेट बनाकर टेंडर लगाया जायेगा ताकि  अगली बरसात तक समस्या जड़ से खत्म हो सके।

Advertisement

इस मौके पर पार्षद अतुल जैन, बैंक के अधिकारिगण सतीश कुमार कंबोज, वीरभान गुप्ता, संजय गर्ग, प्रदीप गुप्ता, वीरेंदर सिंह लांबा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
×