Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम की बदहाली पर शहरी, ग्रामीण अध्यक्षों के नेतृत्व में निगम कार्यालय पर हुआ प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम की बदहाली के विरोध में नगर निगम कार्यालय पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर शहर की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता कै. अजय यादव, पूर्व सांसद राज बब्बर, जिला अध्यक्ष पंकज डावर, वर्धन यादव व अन्य।- हप्र
Advertisement

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम की बदहाली के विरोध में नगर निगम कार्यालय पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। पूर्व सांसद राज बब्बर, हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर दोनों युवा अध्यक्षों को ताकत देने का काम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नगर निगम कार्यालय में नगर निगम आयुक्त की गाड़ी के सामने गंदगी डालकर बताया कि गुरुग्राम की जनता कैसे गंदगी झेल रही है। इसके बाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार को ज्ञापन देकर 15 दिन में गुरुग्राम की सफाई का अल्टीमेटम दिया।

राज बब्बर ने कहा कि गुरुग्राम की बदहाली पर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहे। इस शहर को सुअरों का घर कह रहे हैं। गुरुग्राम इतना ज्यादा राजस्व सरकार को देता है, इसके बावजूद यहां के हालात बदतर हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इन दिनों में गुरुग्राम के हालात सही कर दिए जाएं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गुरुग्राम कूड़ाग्राम बन गया है। बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान और सुधार नहीं हो पा रहा। मंथली 10 करोड़ रुपये यहां साफ-सफाई पर खर्च होते हैं, उसके बाद भी हालात बेकार हैं। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव ने कहा कि गुरुग्राम की शहर की दयनीय स्थिति हो चुकी है। जो भाजपा विकास की बात करती है वह बताए गुरुग्राम का अस्पताल कहां है। गुरुग्राम का बस अड्डा कहां है। विकास का ढोल पीटने वाली भाजपा बताए कि पिछले 11 साल में सरकार ने गुरुग्राम में क्या सुधार कर दिए जिस पर गर्व किया जाए। गुरुग्राम को नरक बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कागजों में भले ही गुरुग्राम चमक गया हो, लेकिन हकीकत नरक जैसी है। इस दौरान कांग्रेस नेता सुनीता सहरावत, पर्ल चौधरी, अमित यादव, सूबे सिंह यादव, महेश घोड़ारोप, संतोख सिंह, प्रदीप जैलदार, सतबीर पहलवान, पूजा शर्मा, निर्मल यादव, सुनीता वर्मा, सीमा पाहुजा, नीरज यादव, सीमा हुड्डा, पवन चौधरी, महावीर बोहरा, संजय भारद्वाज, अशोक टांक, मुकेश डागर, भोले गुज्जर, हरकेश प्रधान, धर्मेंद्र मिश्रा, कश्मीर सिंह, रोहित मदान, सातवंती नेहरा, अमित कोचर, राजकुमार यादव, सुनीता, मनोज आहुजा, कुलदीप बड़गुजर, मुकेश सिंगला, श्याम लाल, राजीव यादव, अनिल धानक, रविंद्र गुज्जर ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया।

Advertisement

टूटी सड़कों, गहरे गड्ढों से होता है लोगों का स्वागत : डावर

शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि पूरा गुरुग्राम टूटी सड़कों और सड़कों में गहरे गड्ढों, गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेरों और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

Advertisement
×