ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दशक पहले गांव में हत्या की रंजिश का शिकार हुआ युवक

हत्या मामले में 15 के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 13 मई (हप्र)

पुराना बस स्टैंड के पास युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 को नामजद किया है। आरोप है कि एक दशक पहले हत्या की रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को शव को नागरिक अस्पताल से भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी गांव ईशापुर खेड़ी के विशाल को गिरफ्तार कर लिया और उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। गांव ईशापुर खेड़ी निवासी फिलहाल गोहाना निवासी अजय अपने बच्चों के साथ किसान कॉलोनी में रहता था। 10 वर्ष पहले उस पर गांव के ही विजय ही हत्या का आरोप लगा था। बताया जाता है कि कुछ दिनों से अजय शराब पीकर विजय के चचेरे भाई विशाल को फोन कर परेशान करता था। पहले ही विशाल अपने चचेरे भाई विजय की हत्या से रंजिश रखे हुए था और अब फोन कर परेशान करने से उसने अजय को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।

Advertisement

Advertisement