सावन ज्योत महोत्सव के लिए गन्नौर से 12 बसों का काफिला रवाना
विधायक देवेंद्र कादियान ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement
हरिद्वार में आयोजित सावन ज्योत महोत्सव के लिए गन्नौर से शनिवार को श्रद्धालुओं का काफिला रवाना हुआ। पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा के नेतृत्व में 12 बसों और निजी वाहनों में सवार सैकड़ों श्रद्धालु शिव नगरी के लिए निकले। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने काफिले को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया।
विधायक कादियान ने कहा कि सावन माह में शिव भक्ति विशेष महत्व रखती है। ऐसे आयोजन समाज में आस्था और एकता को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा भी जरूरी है।
Advertisement
पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालु भगवान शिव को ज्योत अर्पण करेंगे और समाज की सुख-शांति की कामना करेंगे। इस अवसर पर हरीश वाधवा, तरुण चुघ, प्रवेश मदान, नीरज जाग्या, राजकुमार बत्रा, मास्टर बिजेंद्र, अमित बत्रा, हरीश मदान, हर्ष कुमार, डिंपी मल्होत्रा, गीता चुघ, शालू वाधवा, चारु चांदना आदि मौजूद रहे।
Advertisement