आस्था, संस्कृति और एकता का संगम : अग्रोहा धाम में 7 अक्तूबर से लगेगा भव्य राष्ट्रीय मेला
अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता और अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने बुधवार को जुलाना मंडी पहुंचकर व्यापारियों को मेले का निमंत्रण दिया। उनके साथ पवन गर्ग, राहुल तायल, तुलसीराम सिंगला, सावर गर्ग, सोनू जैन, रामधन जैन और पवन बंसल भी मौजूद रहे।
गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देखरेख में होने वाले इस मेले में महा ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी, भजन गायक कन्हैया मित्तल और अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता सुभाष चंद्रा जैसी हस्तियां भाग लेंगी।
मेले की शुरुआत शक्ति सरोवर स्नान से होगी। इसके बाद हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की सहभागिता से भव्य कलश यात्रा निकलेगी। कार्यक्रम में छप्पन भोग, विशाल भंडारा और ध्वजारोहण होंगे। दोपहर को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज और राष्ट्रहित पर चर्चा होगी तथा विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।