मेवात के बच्चों के लिए सराहनीय पहल, समाजसेवी हिदायत कमांडो ने की लाइब्रेरी की शुरुआत
सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी हिदायत कमांडो ने मेवात के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक और सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने नूंह शहर में मेवात के बच्चों के लिए एक निशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन रविवार को किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने हिदायत कमांडो की इस पहल की जमकर प्रशंसा की।
हिदायत कमांडो ने बताया कि उन्होंने पहले नूंह के खेड़ला मोड़ पर निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी। अब मेवात के युवाओं की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निशुल्क लाइब्रेरी खोली गई है। इस लाइब्रेरी में एक साथ 50 बच्चों के बैठने की क्षमता है और इसमें रसोई, शौचालय, आराम के लिए बेड सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेवात के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही संसाधनों का अभाव उनकी प्रगति में बाधा बनता है। इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम बच्चों को बेहतर पढ़ाई का अवसर प्रदान करेंगे, ताकि वे आईएएस, आईपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा ही मेवात की सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा हथियार है। इस दौरान उन्होंने पढ़ेगा मेवात, तो बदलेगा मेवात का नारा दिया। वहीं इस अवसर पर तावडू के एसडीएम, सुपरिंटेंडेंट और समाजसेवी अख्तर हुसैन ने हिदायत कमांडो की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी मेवात के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।