सीएनजी कार में लगी आग से चालक का चेहरा और हाथ झुलसे, लोगों ने बाल्टियों से बुझाई
रास्ते में उसे कार के अंदर गैस रिसाव की गंध आई। उसने सावधानी बरतते हुए कार को सेक्टर 85 रोड पर एक मैकेनिक को दिखाया, लेकिन लीकेज का सही स्थान नहीं पता चल पाया। जब चालक ने कार को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, तभी स्पार्किंग के कारण गैस में आग लग गई।
आग लगते ही कार का पिछला हिस्सा धधक उठा और पूरी कार लपटों में घिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। एक बाइक सवार ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पास की सोसाइटी के लोग बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। उनकी तत्परता से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
हादसे में किसी के हताहत न होने से राहत मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर लोगों की मदद और सावधानी के कारण बड़ा हादसा टल गया।