Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएनजी कार में लगी आग से चालक का चेहरा और हाथ झुलसे, लोगों ने बाल्टियों से बुझाई

सेक्टर 85 में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक सेंट्रो कार में आग लग गई। कार में सीएनजी लीक होने के कारण अचानक आग फैल गई, जिसमें चालक का चेहरा और हाथ झुलस गए। घायल चालक को तुरंत नजदीकी निजी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सेक्टर 85 में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक सेंट्रो कार में आग लग गई। कार में सीएनजी लीक होने के कारण अचानक आग फैल गई, जिसमें चालक का चेहरा और हाथ झुलस गए। घायल चालक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी महेश ने बताया कि चालक पास की सोसायटी से अपनी कार में सीएनजी भरवाकर लौट रहा था।

रास्ते में उसे कार के अंदर गैस रिसाव की गंध आई। उसने सावधानी बरतते हुए कार को सेक्टर 85 रोड पर एक मैकेनिक को दिखाया, लेकिन लीकेज का सही स्थान नहीं पता चल पाया। जब चालक ने कार को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, तभी स्पार्किंग के कारण गैस में आग लग गई।

Advertisement

आग लगते ही कार का पिछला हिस्सा धधक उठा और पूरी कार लपटों में घिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। एक बाइक सवार ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पास की सोसाइटी के लोग बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। उनकी तत्परता से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

Advertisement

हादसे में किसी के हताहत न होने से राहत मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर लोगों की मदद और सावधानी के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement
×