ठगी व मारपीट के आरोप में सरपंच पति सहित पांच पर मामला दर्ज
कनीना खंड के गांव रामबास निवासी रामौतार की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति कुलदीप सिंह वकील, उसके भाई राजकुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायत में रामौतार ने बताया कि उनका पुत्र एक गैरकानूनी मामले में फंसा था। इसी दौरान गांव की सरपंच के पति कुलदीप सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उसका भाई राजकुमार नारनौल में वकील है और वह केस रफा-दफा करवा देगा। इस भरोसे पर उन्होंने उन्हें केस सौंप दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी।
रामौतार के अनुसार, अधिक पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने उनके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी। 28 जुलाई को राधाकृष्ण मंदिर में बुलाई गई पंचायत के दौरान कुलदीप, राजकुमार, सुरेश, गौरव और बलबीर ने उन पर व उनके परिवार पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उनकी भाभी के साथ भी मारपीट हुई और कपड़े फाड़ दिए गए।
घटना के बाद डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान पीड़ित की पुत्री ने फोन पर बताया कि सरपंच सरोज देवी, इंदु, सुशीला और अन्य लोग घर के बाहर पत्थरबाजी कर रहे हैं, जिससे घर में मौजूद बीमार पत्नी बाल-बाल बच गई।
थाना प्रभारी सजन सिंह ने बताया कि मामले में गौरव, सुरेश, कुलदीप, राजकुमार और बलबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
