एनएच- 52 पर कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
भिवानी में शनिवार को एनएच 52 पर गांव लीलस मोड़ के समीप एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक को आभास हो गया और गाड़ी रोक दी। रुकते ही कार लॉक भी हो गई। चालक अपनी सूझ-बूझ से कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन लपटों में गंभीर रूप से झुलस भी गया।
इस दौरान गांव मतानी से आ रहे अधिवक्त्ता राजीव श्योराण व उनके साथ कुलदीप श्योराण ने चालक को अपने गाड़ी में बिठाकर सिवानी अस्पताल तक पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। बताया जाता है कि चालक गांव लीलस में अपनी बुआ के घर कुछ पेमेंट देने के लिए निकला था और इस हादसे में कार में रखी उसकी पेमेंट भी जल गई।
एनएच- 52 पर स्विफ्ट कार से निकला था घनश्याम
जानकारी के अनुसार गांव पनिहार का घनश्याम शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव लीलस में अपनी बुआ के घर कुछ पेमेंट देने के लिए अपनी स्विफ्ट कार से निकला था। सीएनजी की यह कार उसने करीब 6 माह पहले ही ली थी, लेकिन जैसे ही वह कार से लीलस मोड़ के समीप पहुंचा तो कार में अचानक आग लग गई और जिसे चालक घनश्याम ने तुरंत देखा और कार को जब तक रोकता तब तक कार के अंदर आग बढ़ने लगी थी।
इस मौके पर गांव मतानी से सिवानी आ रहे अधिवक्त्ता राजीव श्योराण व मंडी सुपरवाइजर कुलदीप श्योराण ने चालक घनश्याम को झुलसी अवस्था में अपनी गाड़ी में बैठाया और उपचार के लिए सिवानी अस्पताल तक पहुंचाया।
इस घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और जलती कार पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
