हरियाणवी गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुति
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने जनता महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘मेरे घूंघट न मत खोलिये मन्ना आव शर्म मखा’ हरियाणवी...
Advertisement
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने जनता महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘मेरे घूंघट न मत खोलिये मन्ना आव शर्म मखा’ हरियाणवी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी और वाही-वाही लूटी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद चेयरमैन बैक्शी सैनी रहे। युवा महोत्सव के पहले दिन समूह नृत्य के लिए 8 टीमो के 55 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, लोक संगीत वाद्य यंत्र के समूह और सोलो के लगभग 20 छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य यशवीर सिंह, अजय खोखर, राजेन्द्र दहिया मौजूद रहे और स्टेज संचालक डाॅ. सतीश साहू ने किया।
Advertisement
Advertisement
