योग्य, सक्रिय व जनसमर्थन प्राप्त नेता बनेगा जिला अध्यक्ष : मनोज चौहान
बैठक की अध्यक्षता एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव एवं भिवानी जिला के पर्यवेक्षक मनोज चौहान ने की। बैठक को एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, हरियाणा कांग्रेस पर्यवेक्षक अनिल, पूर्व विधायक सुभाष देशवाल एवं धर्मबीर कौलख ने भी संबोधित किया तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नेता सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिले तथा उनके सुझाव लिए।
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव एवं भिवानी जिला के पर्यवेक्षक मनोज चौहान ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार और आगामी रणनीतियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग्य,सक्रिय व जनसमर्थन प्राप्त नेता ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अनुशासन, समर्पण और एकता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर रेणू बाला, उमेश भारद्वाज, अनिल नेहरा, फूल कुमार धनाना, शिव कुमार चांग, मनजीत राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।