कार में सवार हो रहे मां-बेटे को कैंटर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
ग्रीनफील्ड हाईवे स्थित गांव गंगाना के निकट एक तेज रफ्तार कैंटर ने मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। वे परिवार के साथ कार में शादी समारोह में जा रहे थे। भाई की शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
जींद के गांव बुढ़ाखेड़ा के पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार तड़के करीब तीन बजे वह अपनी मां कमलेश, पत्नी आरती, अपनी बहन नीतू, उसके बेटे परमजीत, दूसरी बहन प्रियंका के साथ स्विफ्ट कार में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे। नीतू राजस्थान के गंगानगर जिले के प्रेम नगर में शादीशुदा है लेकिन हाल में बेटे के साथ गांव बुढ़ाखेड़ा में आई हुई थी।
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि जब वे जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाईवे पर गांव गंगाना के निकट पहुंचे तो परमजीत को उल्टी लगने लगी। इस पर उसने हाईवे किनारे कार को रोका। नीतू बेटे परमजीत को लेकर कार से उतरी। उल्टी करने के बाद दोनों रोड साइड से कार में बैठने लगे। इसी दौरान पीछे से चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से कैंटर चलाता हुआ आया और नीतू व परमजीत को सीधी टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गये। कार को भी साइड में टक्कर लगी, लेकिन अन्य लोग बच गये। चालक कुछ दूरी पर कैंटर खड़ा करके भाग गया।
एंबुलेंस में नीतू व परमजीत को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बरोदा थाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दूसरी तरफ मेडिकल कालेज के अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पंकज की शिकायत पर केस दर्ज करके पुलिस ने कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
