फर्जी चालान भेजकर व्यापारी से की छह लाख की ठगी
नगर के एक व्यापारी को शातिर व्यक्ति ने फर्जी चालान भेजकर छह लाख रुपये ठग लिए। शहर थाना पुलिस जाँच में जुट गई है। नगर के महाराणा प्रताप चौक पर कलर लैब चलाने वाले अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि 19 अगस्त को उसके पास ह्वाट्सऐप मेसेज आया जिसमें पेंडिंग चालान भरने को कहा गया।
दो दिन पूर्व स्कूटी पर बिना हेलमेट के होने के कारण एक पुलिस कर्मी ने उसकी फोटो खींची थी। उसने यही समझा की यह ह्वाट्सऐप मेसेज उसी चालान से संबंधित है। उसने जैसे ही ह्वाट्सऐप मेसेज क्लिक किया तो उसका मोबाइल फ़ोन हैक हो गया। हैकर ने आनन फ़ानन में उसके बैंक खाते खंगाले।
उन्होंने बैंक में बनवाई हुई 3 फिक्स डिपाजिट को तोड़ा और तीन बार में एफ डी के छह लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए। खाते से रुपये निकालने के जैसे ही उसके पास मेसेज आए वह तुरंत बैंक गया और खाते को होल्ड कराया।
इसके बाद हैकर और रुपया नहीं निकाल पाए
साइबर थाना पुलिस के प्रभारी फूल कुमार ने कहा कि जाँच के बाद पता चला कि हैकर ने छह लाख रुपया में से तीन लाख रुपया बिहार व वह कोलकाता एटीएम के ज़रिए निकाले हैं। इससे पहले कि से 3 लाख रुपये और निकाल पाते हैकर के खाते को सीज करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम जुट गई है।