मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत में करंट से कारोबारी और सेल्स ब्वाय की मौत

दुकान की छत पर जमा पानी निकालने का प्रयास सोनीपत में शनिवार को भारी बारिश के बाद मिशन चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में फर्नीचर एवं बर्तन कारोबारी और उनके सेल्स ब्वाय की करंट लगने से मौत हो गई।...
सोनीपत के कारोबारी नरेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)
Advertisement

दुकान की छत पर जमा पानी निकालने का प्रयास

सोनीपत में शनिवार को भारी बारिश के बाद मिशन चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में फर्नीचर एवं बर्तन कारोबारी और उनके सेल्स ब्वाय की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे में कारोबारी के बेटे और दूसरे सेल्स ब्वाय को भी करंट लगा और वे बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

मिशन चौक निवासी नरेंद्र गुप्ता (61) गुप्ता फर्नीचर एवं बर्तन भंडार के नाम से कारोबार करते थे। उनकी दुकान पर उत्तर प्रदेश के बरेली हाल पत्थर वाली गली आर्य नगर निवासी शुभम (20) और रोहित भी काम करते थे। शनिवार सुबह से ही तेज बारिश के बाद नरेंद्र गुप्ता की दुकान में पानी चला गया था। बाद दोपहर करीब ढ़ाई बजे वह दुकान पर पहुंचे। दुकान के दोनों तरफ शटर लगे हुए हैं। नरेंद्र गुप्ता ने शुभम को छत में जमा पानी देखने के लिए भेजा।

शुभम दुकान के पिछले हिस्से में लोहे की सीढ़ियों की तरफ गया। करीब 15-20 मिनट तक जब वह वापस नहीं आया तो नरेंद्र कुमार ने दूसरे सेल्स ब्वाय रोहित को उसे देखने के लिए भेजा। रोहित ने सीढ़ियों पर शुभम को बेसुध पड़ा देखा और शोर मचा दिया। इस पर नरेंद्र गुप्ता और उसका बेटा दीपांशु सीढ़ियों की तरफ दौड़े। डंडे से शुभम को हटाने के दौरान नरेंद्र गुप्ता भी करंट की चपेट में आ गए। उनके बेटे दीपांशु व रोहित ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला भी मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

सेल्स ब्वाय शुभम (फाइल फोटो)
Advertisement